नारायणपुर। नक्सल प्रभावित जिलों से लगातार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है इसी कड़ी में नारायणपुर जिले से खबर सामने आई है।
दरसल नक्सली ग्रामीणों को निशाना बनाने के फिराक में है। इसी बीच नक्सलियों ने 15 ग्रामीणों को गांव से भगा दिया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 15 लोगों को नक्सलियों ने गांव से भगा दिया। जिसके बाद ग्रामीण नारायणपुर मुख्यालय के रैन बसेरा में शरण ली।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने दो सदस्यों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से परिवार के सभी सदस्य दहशत में है। अब नक्सलियों ने उन्हें गांव से निकाल दिया। मामले में किसी भी अधिकारी ने ग्रामीणों की मदद नहीं की है। ग्रामीण अपना घर परिवार छोड़कर रैन बसेरा में रहने के लिए मजबूर है।