अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जहरीले सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वे दोनों जमीन पर सो रहे थे इसी दौरान सांप ने काट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के ग्राम कोलडीहा के सागर टोप्पो और उसकी पत्नी सुखमेन टोप्पो जमीन पर सो रहे थे। इस दौरान जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। काटने पर उन्हें पता भी नहीं चला। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।