कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला की अधजली लाश मिली है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके महिला की शिनाख्त शुरु कर दी है। घटना कुसमुंडा थानाक्षेत्र की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना थानाक्षेत्र के खेडरी गांव की है। यहां रविवार की सुबह राहगीरों ने नाले के पास एक महिला की अधजली लाश देखी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा दिया। मृतका की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पड़ोसी थाना और जिलो से संपर्क करके मृतिका की शिनाख्त करने की कोशिश पुलिस कर रही है।