बिलासपुर में ब्लैक शराब को लेकर गैंगवार: लाठी-डंडे से युवक की हत्या, कीमत विवाद की वजह से हमला

Gang war over black liquor in Bilaspur: Youth killed with sticks, attacked due to price dispute

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध शराब बेचने को लेकर हुए गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है, जहां अवैध शराब बेचने वाले साहिल साहू और उसके साथियों ने दो युवकों पर लकड़ी के बत्ते से हमला किया। हमला इतना गंभीर था कि साहिल सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक किशन यादव भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय किशन यादव और उनका दोस्त साहिल सोनकर शनिवार रात दयालबंद स्थित लुतरा उर्स देखने गए थे। लौटते समय साहिल ने शराब पीने की इच्छा जताई। दोनों युवक तिफरा सब्जी मंडी स्थित एक अवैध शराब दुकान पर पहुंचे, जहां साहिल साहू शराब बेच रहा था। 120 रुपए की बोतल के लिए साहू ने 250 रुपए मांगे। विवाद बढ़ने पर साहिल सोनकर ने रेट कम करने की बात की, जिससे दोनों पक्षों में बहस हुई।

बहस के बाद साहिल साहू ने अपने साथियों को बुला लिया। हमलावरों ने किशन और साहिल सोनकर पर लकड़ी के बत्ते से हमला किया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किशन यादव किसी तरह भागकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन साहिल सोनकर खून से लथपथ हालत में बेहोश पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। किशन यादव का इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है।

सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट के अनुसार, आरोपी और घायल किशन यादव आदतन बदमाश हैं। साहिल सोनकर के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी साहिल साहू और अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि शहर के कई इलाकों में रात को सरकारी शराब दुकानों के आसपास अवैध शराब की बिक्री होती है। घटना के मुख्य आरोपी साहिल साहू का नाम सामने आया है, वह फिलहाल फरार है। जांच जारी है और जल्द ही सभी हमलावरों को पकड़ने का दावा किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *