संसद में अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने नॉर्थ-ईस्ट मुद्दे पर दिया बयान, विपक्ष ने किया हंगामा

दिल्ली। संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा- मैं 18वीं लोकसभा के सदस्यों को बधाई देती हूं। राष्ट्रपति ने कहा- मेरी सरकार नॉर्थ-ईस्ट में स्थायी शांति के लिए काम कर रही। उनके यह कहते ही विपक्ष ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

विपक्ष के शोरगुल के बीच राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण जारी रखा है। आपको बता दे, कि देश में कई दशकों तक अस्थिर सरकार के दौर में कई सरकारें रिफॉर्म नहीं कर पाईं। देश की जनता ने ऐसी सरकार को चुना है जो इन रिफॉर्म को कर रही है। इनका विरोध हुआ लेकिन ये सभी कसौटी पर खरे उतरे हैं।

देश में 25 हजार जन औषधि सेंटर खोले जा रहे

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने बताया, कि पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए हैं। देश में 25 हजार जन औषधि सेंटर खोलने का काम चल रहा है। 70 से ज्यादा उम्र के लोगों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। राष्ट्रपति बोलीं- बाबा साहब का मानना था कि किसी भी समाज की तरक्की निचले तबके की तरक्की पर निर्भर है। मेरी सरकार ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि उनके लिए काम किया जा रहा है। कोरोना के कठिन समय में गरीब को मुफ्त राशन देने योजना शुरू की। इसका लाभ उन्हें अभी भी मिल रहा है।

पीएम सूर्य घर योजना में एक करोड़ परिवार रजिस्टर्ड

अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने बताया, कि 30 हजार महिलाओं को कृषि सखी बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे किसानों की मदद कर सकें। मेरी सरकार का ये प्रयास है कि वे अधिक से अधिक बचत कर सकें। बैंक में ज्यादा ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्धि योजना से उन्हें बहुत लाभ हो रहा है। पीएम सूर्य घर योजना में कम समय में एक करोड़ परिवार रजिस्टर्ड हैं। मेरी सरकार की योजनाओं में प्राथमिकता किसानों, महिलाओं और गरीबों को दी जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *