रायपुर। नगर निगम द्वारा एक्सप्रेसवे ब्रिज के नीचे वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे धमतरी रोड से होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरता है और रायपुर रेलवे स्टेशन पर जाकर खत्म होता है। इसमें रविशंकर शुक्ल वार्ड से होकर गुजरने वाले ब्रिज के नीचे खेल इस तरह के कोर्ट तैयार किये जा रहे हैं।
पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने बताया कि जैसे-जैसे शहर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे खेल के मैदान ख़त्म होते जा रहे हैं। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में एक भी खेल का मैदान नहीं है। ऐसे में यह बच्चों के लिए नई सौगात होगी। पार्षद की पहल से वार्ड के खिलाड़ियों के लिए एक नई सुविधा मिलने जा रही है। यह कोर्ट रायपुर राजधानी का पहला ऐसा को कोर्ट होगा जो मुंबई के तर्ज पर रायपुर राजधानी में ब्रिज के नीचे बनाया जा रहा है।