बारिश का कहर: बिहार में बिजली गिरने से 20 की मौत, हिमाचल में 818 करोड़ का नुकसान; अमरनाथ यात्रा रोकी गई

बारिश का कहर: बिहार में बिजली गिरने से 20 की मौत, हिमाचल में 818 करोड़ का नुकसान; अमरनाथ यात्रा रोकी गई

दिल्ली। देशभर में मानसून ने तबाही मचा रखी है। बिहार में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की जान चली गई। वहीं, राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

जहानाबाद में फल्गु नदी का तटबंध टूटने से 24 गांवों में पानी घुस गया है। हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाओं से 818 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

अमरनाथ यात्रा रही बंद

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा गुरुवार को दिनभर के लिए रोक दी गई। सुरक्षा कारणों से किसी भी श्रद्धालु को बालटाल या पहलगाम रूट पर आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। वाराणसी में सभी 84 घाट डूब चुके हैं और बोटिंग पर रोक लगा दी गई है। प्रयागराज में दारागंज श्मशान भी जलमग्न हो गया है।

वॉटरफॉल देखने गए छात्र की मौत

मध्य प्रदेश के 54 बड़े डैम भर गए हैं, कई ओवरफ्लो हो रहे हैं। वहीं, राजस्थान के कोटा में वॉटरफॉल देखने गए एक छात्र की मौत हो गई।

दिल्ली-NCR में भी लगातार बारिश के चलते 6 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं। असम में लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत हुई और 5 घायल हो गए।

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं बाढ़, कहीं बिजली और कहीं भूस्खलन ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *