रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल की रुपरेखा तैयार हो रही है। छत्तीसगढ़ से एक सांसद को मंत्री बनाया जाएगा। मंत्री बनने की रेस में छत्तीसगढ़ से सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, सांसद तोखन साहू शामिल है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पीएमओ से सांसद तोखन साहू को कॉल आया है। सांसद तोखन साहू को प्रधानमंत्री आवास पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
किसान परिवार से आते है तोखन
सांसद तोखन साहू पहली बार 2013 में लोरमी विधानसभा सीट से विधायक के रुप में निर्वाचित हुए थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपनी सरकार में उन्हें संसदीय सचिव भी बनाया था। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया है।