झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जले, आग भड़की तो एक्सपायर अग्निशमन यंत्र चला ही नहीं

उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई। वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हॉस्पिटल स्टाफ और परिजन ने खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। - Dainik Bhaskar

घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी, फिर धमाका हो गया। इसके बाद पूरे वार्ड में आग फैल गई। वार्ड ब्वॉय ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सट्विंगशर) चलाया। मगर वह 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था, इसलिए काम नहीं किया। ​​​​​​सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंचीं। खिड़की तोड़कर पानी की बाैछारें मारीं। DM-SP पहुंच गए। भीषण आग को देखते हुए सेना को बुलाया गया। करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।

इधर, हादसे के बाद सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- हादसे की 3 जांच होगी। पहली- स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी- पुलिस करेगी। तीसरी- मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

16 बच्चों को मेडिकल कॉलेज की अलग यूनिट में भर्ती किया है।

मृतक बच्चों के परिजन को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। घायलों के परिजन को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

यह वार्ड की तस्वीर है, मशीनें पूरी तरह जल चुकी हैं।

डिप्टी सीएम बोले- 24 घंटे में आएगी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

जांच रिपोर्ट कब तक आएगी। इस सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- 24 घंटे में प्राथमिक रिपोर्ट आएगी। उसके बाद मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट जैसे ही मिलेगी, वैसे ही हम कार्रवाई करेंगे।

डिप्टी सीएम बोले- ऑक्सीजन की वजह से आग लगी, इसलिए तेजी से भड़की

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया- आग लगने के बाद वार्ड बॉय ने फायर फाइटिंग के सिलेंडरों को खोलकर चलाया, लेकिन आग ऑक्सीजन की वजह से लगी थी, इसलिए तेजी से भड़क गई। स्टाफ और परिजन ने मिलकर बच्चों का रेस्क्यू किया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *