रायपुर। रायपुर के महादेव घाट के पास प्लॉटिंग के दौरान 1000 साल पुराने पुरातात्विक अवशेष मिले हैं। यहां पर मिट्टी के बर्तन, मटका, ईंट, सिलबट्टा और एक मूर्ति जैसी चीजें मिली हैं। पुरातत्व विभाग ने इन अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया है और अब इस क्षेत्र में सर्वे करने की योजना बनाई जा रही है।
यह घटना रायपुरा के डिपरापारा स्थित खल्लारी मंदिर के पास हुई, जहां प्लॉटिंग के दौरान खुदाई की जा रही थी। इस दौरान कुछ पुरानी चीजें मिल गईं, जिन्हें पहले बिना प्रशासन को बताए मिट्टी में दबा दिया गया था, लेकिन बाद में इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को मिली।
संस्कृति और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर जमीन के रिकॉर्ड की मांग की है। साथ ही, विभाग ने यह भी कहा है कि यह अवशेष 1000 साल से भी ज्यादा पुराने हो सकते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुरातत्वविदों का मानना है कि यह क्षेत्र 14वीं शताब्दी से पहले बसाया गया था, और खारुन नदी के पास पुरानी सभ्यता का अस्तित्व हो सकता है। अब पुरातत्व विभाग टीम को सर्वे के लिए भेजेगा, और जब तक सर्वे नहीं हो जाता, इस स्थान पर काम रुकवा दिया गया है।