दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में आज का हाल

Delhi NCR weather, drizzle, monsoon farewell, weather department, IMD alert, Gujarat rain, Saurashtra Kutch, orange alert, yellow alert, Uttarakhand rain, Himachal rain, UP weather, Bihar weather, Jharkhand rain, Odisha rain, Andhra Pradesh, Telangana, Tamil Nadu, Lucknow rain, temperature drop,

दिल्ली। उत्तर भारत में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR और आसपास के राज्यों में उमस और गर्मी से लोग परेशान थे, मगर सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दशहरे तक दिल्ली-NCR में हल्की बरसात जारी रह सकती है।

वहीं, खंभात की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के कारण गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे में कोंकण तट और गुजरात में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट और राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। देहरादून, पिथौरागढ़ और कई पहाड़ी इलाकों में अगले 48 घंटों में तेज बरसात और बिजली गिरने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में अभी उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, हालांकि 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच लखनऊ समेत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार में अगले सात दिनों में मौसम करवट लेगा। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 4-5 दिन में तेज बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग ने बताया कि 2 अक्टूबर तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस प्रकार, देशभर में मानसून की विदाई के बीच एक बार फिर बारिश का दौर लौट सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *