आज दोपहर 3 बजे आएंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम

10th-12th board exam results will be declared today at 3 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे। इस बार परीक्षा परिणामों की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं करेंगे।

मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विद्यार्थी अपना रिजल्ट मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, SMS सेवा और अन्य पोर्टल्स के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड ने यह भी बताया है कि सभी संबंधित स्कूलों को भी परिणाम की प्रति भेजी जाएगी, ताकि जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे अपने स्कूल से भी जानकारी प्राप्त कर सकें।

बोर्ड परीक्षा में इस बार लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनका इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। परिणाम घोषित होते ही राज्यभर में छात्रों और अभिभावकों में उत्साह और हलचल देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री द्वारा सीधे परिणामों की घोषणा किया जाना इस बार की एक विशेष बात है, जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और पारदर्शिता को भी बल मिलेगा। बोर्ड ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे रिजल्ट जारी होने के समय वेबसाइट पर धैर्य रखें, क्योंकि एक साथ अधिक ट्रैफिक के कारण साइट धीमी हो सकती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *