संघ चलाएगा गृह संपर्क अभियान, देशभर में होंगे एक लाख से ज्यादा हिंदू सम्मेलन

RSS, Rashtriya Swayamsevak Sangh, Hindu Sammelan, Griha Sampark Abhiyan, Jabalpur Meeting, Sunil Ambekar, Shatabdi Varsh, Guru Tegh Bahadur, Birsa Munda Jayanti, Social Harmony, Sanatan Dharma,

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में व्यापक गृह संपर्क अभियान और हिंदू सम्मेलन शुरू करने जा रहा है। जबलपुर में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाली संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक में इस योजना की रूपरेखा तय की जाएगी। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस अभियान के तहत देशभर में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सरसंघचालक, सरकार्यवाह, सहकार्यवाह सहित 407 प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े अनुभव साझा किए जाएंगे और नई नीतियों व सामाजिक विषयों पर चिंतन किया जाएगा। खासतौर पर बस्ती और मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलनों की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सघन गृह संपर्क अभियान को भी अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें समाज के विशिष्टजनों से संवाद स्थापित किया जाएगा।

आंबेकर ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विशेष साहित्य और कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। युवाओं को संघ से जोड़ने के लिए भी कई विशेष आयोजन प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति मातृभूमि को मां मानता है, वही हिंदू है।” संघ का उद्देश्य सनातन धर्म, संस्कृति और मातृभूमि की रक्षा करने वाले सभी लोगों को एकजुट करना है।

तीन दिवसीय बैठक में अब तक हुए शताब्दी वर्ष के आयोजनों की समीक्षा होगी और आगामी अभियानों की रूपरेखा तय की जाएगी। गृह संपर्क अभियान 25 से 40 दिनों तक चलेगा, जो कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक कर्तव्य बोध जैसे विषयों पर केंद्रित रहेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *