पुणे। पुणे के जेजुरी शहर में नगरपालिका चुनाव में जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जश्न के माहौल में अचानक आग भड़क उठी, जिससे नवनिर्वाचित पार्षद समेत कम से कम 17 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना उस वक्त हुई, जब चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे। खुशियों से भरा माहौल कुछ ही पलों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, जेजुरी नगर पालिका चुनाव की मतगणना मल्हार थिएटर में पूरी हुई थी। इसके बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विजयी उम्मीदवार, कार्यकर्ता और समर्थक खंडोबा किले की पहली सीढ़ी पर दर्शन और विजय उत्सव मनाने पहुंचे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उत्साह में कलरफुल स्प्रे का इस्तेमाल किया और हवा में पीले रंग का स्प्रे उड़ाया। बताया जा रहा है कि स्प्रे में मौजूद गैस अत्यधिक ज्वलनशील थी।
अचानक तेज धमाके जैसी आवाज के साथ आग भड़क उठी और पूरा इलाका धुएं से भर गया। कुछ ही सेकंड में आग ने आसपास मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में दो नवनिर्वाचित पार्षदों समेत कई महिलाएं और पुरुष झुलस गए।
घायलों को तुरंत जेजुरी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें बेहतर इलाज के लिए पुणे रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
एनसीपी के नवनिर्वाचित मेयर जयदीप बारभाई ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा खंडोबा किले की पहली सीढ़ी पर हुआ, जहां भारी भीड़ मौजूद थी। उन्होंने आशंका जताई कि आग ज्वलनशील कलर स्प्रे या मिलावटी सामग्री के इस्तेमाल से लगी हो सकती है। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जश्न के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े हो गए हैं।

