125 यूनिट बिजली फ्री: 1 अगस्त 2025 से लागू, CM का बड़ा ऐलान

125 units of electricity free: Applicable from 1 August 2025, big announcement by CM Nitish

पटना। चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने गुरुवार को ऐलान किया कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी।

इसके साथ ही अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा का लाभ देने की योजना भी शुरू की जाएगी। जिन परिवारों के पास खुद की छत नहीं है, उनके लिए नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर संयंत्र लगाए जाएंगे। गरीब परिवारों के लिए यह खर्च पूरी तरह से सरकार उठाएगी।

इस घोषणा के साथ-साथ सरकार ने चुनावी साल में 8 और बड़े फैसले किए हैं। इनमें 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां देने, 8 हजार पंचायतों में विवाह भवन बनाने, महिलाओं को 35% आरक्षण देने, 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप देने, ‘दीदी की रसोई’ में सस्ती थाली उपलब्ध कराने, नई बस खरीदने पर 20 लाख की सहायता, लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए गुरु-शिष्य योजना, और दिव्यांगों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना शामिल हैं।

इन सभी योजनाओं का उद्देश्य राज्य में रोजगार, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कला-संस्कृति और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना है। नीतीश सरकार के इन फैसलों को 2025 विधानसभा चुनावों से पहले जनता को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *