IPL के बीच 6 राज्यों के 14 सटोरिए गिरफ्तार, 500 बैंक अकाउंट से करोड़ों का ट्रांजैक्शन

IPL के बीच 6 राज्यों के 14 सटोरिए गिरफ्तार, 500 बैंक अकाउंट से करोड़ों का ट्रांजैक्शन

रायपुर। IPL 2025 सीजन के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के 6 राज्यों के 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी महादेव सट्टा ऐप के पैनल से जुड़कर ऑनलाइन IPL सट्टा चला रहे थे।

पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और असम के गुवाहाटी में रेड की और 500 से ज्यादा बैंक खातों से करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा किया। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने किराएदार बनकर फ्लैट देखने के बहाने कोलकाता और गुवाहाटी में छापा मारा। इस दौरान फ्लैटों में छिपकर सट्टा चला रहे सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की आड़ में फ्लैट किराए पर लेकर वहां से सट्टा चला रहे थे।

निखिल वाधवानी से मिला था सुराग

13 अप्रैल को देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र से निखिल वाधवानी नामक सटोरिए को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की टीमों को कोलकाता और गुवाहाटी भेजा गया। वहां 14 सटोरियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सट्टा सामग्री जब्त की गई।

आराेपियों से ये सामान जब्त

  • 67 मोबाइल
  • 8 लैपटॉप
  • 94 ATM कार्ड
  • 32 पासबुक
  • 15 SIM कार्ड 
  • 4 राउटर 
  • 3 चेकबुक
  • 1 सिक्योरिटी कैमरा
  • 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड
  • 3 नोटबुक जिनमें सट्टा का पूरा हिसाब-किताब दर्ज था

500 बैंक खातों से करोड़ों का सट्टा ट्रांजैक्शन

पुलिस के मुताबिक, आरोपी 500 से ज्यादा बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सट्टेबाजी से जुड़ा पैसा इधर-उधर ट्रांसफर करते थे। पुलिस अब बैंकों से इन खातों की पूरी जानकारी जुटा रही है। आरोपी महादेव ऐप के पैनल ऑपरेटर थे, जिन्होंने 25 से 15 लाख रुपये में पैनल खरीदा था।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *