सेना ने बस खाई में गिरने से बचाई: ब्रेक फेल हुआ तो लोग कूदे, पहिए में पत्थर डालकर जवानों ने रोकी गाड़ी, बडा हादसा टला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल ​​​​​में NH-44 पर भारतीय सेना की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। यहां मंगलवार (2 जुलाई) को यात्रियों से भरी एक बस का ब्रेक फेल हो गया। NH-44 के किनारे गहरी खाई थी। बस में 40 लोग सवार थे, जो अमरनाथ यात्रा से पंजाब लौट रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ड्राइवर को ब्रेक फेल होने का पता चला। बस काफी स्पीड में थी। ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया था, जिससे गाड़ी तेजी से खाई की तरफ बढ़ने लगी। इससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। जान बचाने के लिए यात्री एक-एक कर चलती बस से कूदने लगे। इसी दौरान सेना और पुलिस के जवानों ने बस की स्पीड को कम करने की कोशिश की।

उन्होंने बस के पहियों के नीचे पत्थर रख दिए। इससे बस रुक गई और खाई में गिरने से बच गई। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि बस अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर जा रही थी। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घायलों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी हैं।

Share This News

One Comment on “सेना ने बस खाई में गिरने से बचाई: ब्रेक फेल हुआ तो लोग कूदे, पहिए में पत्थर डालकर जवानों ने रोकी गाड़ी, बडा हादसा टला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *