2 होटलों को बम ब्लास्ट करने की धमकी, 3 दिन में 11 होटल्स को फर्जी ईमेल मिले

आंध्र प्रदेश के तिरूपति में दो होटलों को रविवार को बम की धमकी का मेल भेजा गया। इसके बाद दोनों होटलों को खाली कराया गया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने होटलों का जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। तिरुपति के एसपी एल सुब्बारायडू ने कहा कि होटलों की जांच की गई थी। बम की धमकी झूठी निकली। साइबर क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। तिरुपति में बीते 3 दिन में 7 होटलों को बम की झूठी धमकी मिल चुकी है।

यूपी के लखनऊ में होटलों में जांच करती बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें। - Dainik Bhaskar

वहीं, आज ही यूपी के लखनऊ में 9 होटलों को भी बम की धमकी मिली। सुबह 10 बजे होटलों को धमकी भरा ई-मेल आया। इसमें लिखा- आपके होटल के मैदान में काले बैग में बम है। 5500 हजार डॉलर (50 लाख रुपए) भेज दो, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा, हर जगह खून फैल जाएगा। बमों को डिफ्यूज करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सभी 9 होटलों में पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि बम की खबर गलत निकली। मामले की जांच कर रहे हैं।

लखनऊ के फॉर्चून होटल में बम स्क्वायड और RAF की टीम ने जांच की।

होटलों में बम की धमकी का लगातार तीसरा दिन

रविवार को बम की धमकी का लगातार तीसरा दिन था। शनिवार को भी तिरूपति और गुजरात के राजकोट में 12 होटलों को बम की धमकी वाले मेल भेजे गए थे। राजकोट में मौजूद 10 होटलों में इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, होटल ग्रैंड रीजेंसी जैसे फेमस होटल शामिल थे। तिरुपति के राज पार्क होटल और पाई वायसरॉय होटल को भी मेल भेजा गया था। जांच में ये सभी धमकियां गलत साबित हुई थीं।

25 अक्टूबर को 3 होटलों को बम की धमकी मिली

तिरुपति के 3 होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल 25 अक्टूबर को भी मिले थे। लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास के 3 होटलों को भी ड्रग माफिया जाफर सादिक से जुड़ा मेल भेजा गया था। सभी होटलों को खाली करवाकर जांच की गई थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *