LoC पर घुसपैठ कर रहे 2 आतंकवादी ढेर, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। आतंकवादी रविवार 8 सितंबर की देर रात सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान हुए एनकाउंटर में सेना ने उन्हें मार गिराया।

आतंकवादियों से 2 एके-47, एक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद हुआ है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सर्चिंग कर रहे जवानों को LoC पर हलचल दिखाई दी। आतंकवादियों का एक ग्रुप LoC पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान जवानों से उनका एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन जारी किया गया, जो अभी तक जारी है।

तस्वीर 11 जून को कठुआ हमले के बाद की है। सेना ने गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद की थी।

3 महीने में आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर
  • जम्मू में 9 जून से 11 जून के बीच आतंकवादियों ने 3 बड़े हमले किए। इसमें एक हवलदार शहीद हो गया। पहला हमला 9 जून को रियासी में हुआ। इस दिन मोदी सरकार का शपथ ग्रहण था। आतंकियों ने रियासी में कंदा इलाके में कटरा जा रही बस पर 25-30 राउंड फायरिंग की। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सर्च ऑपरेशन के बाद 12 जून को एक आतंकवादी मारा गया।
  • 11 जून को कठुआ में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सोहल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग की। एक ग्रामीण घायल हुआ। एक आतंकवादी मारा गया था।
  • 11 जून को डोडा में आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली थी।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *