बीएड-डीएलएड की 21 हजार सीटें, आवेदन 80 हजार, दिसंबर तक होगा एडमिशन

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में बीएड व डीएलएड की जितनी सीटें हैं, उसकी तुलना में एडमिशन के लिए अधिक आवेदन मिले। इसके बाद भी छह लिस्ट में पूरी सीटें नहीं भर पाई है। अभी 1420 खाली है। इसे लेकर अब आखिरी चरण की काउंसिलिंग होगी। इसमें तीन लिस्ट जारी होगी। इसे लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से शिड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार 24 दिसंबर तक प्रवेश दिए जाएंगे।

बड़ा सवाल यह है कि बीएड-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा में इस बार तीन लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। काउंसिलिंग में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने विकल्प फॉर्म भरा था। इसके बाद भी छह लिस्ट में सीटें क्यों नहीं भरीं। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट कॉलेज ही नहीं सरकारी कॉलेज जहां फीस कम है, उसकी सीटें भी खाली है। इसे लेकर जानकारों का कहना है​ कि शुरुआत में कई ऐसे अभ्य​र्थी थे जिन्हें सीटें मिली लेकिन उन्होंने पसंदीदा कॉलेज की उम्मीद में प्रवेश नहीं लिया। प्रवेश परीक्षा में ज्यादा स्कोर होने के कारण इनका दोनों राउंड में नाम आया, लेकिन इनमें से कई छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया। तीसरे राउंड में भी दो लिस्ट जारी हुई, इसमें भी जिन्हें सीटें दी गई उन्होंने विभिन्न कारणों से प्रवेश नहीं लिया।

इस वजह से सीटें खाली है। गौरतलब है कि प्रदेश में बीएड की 14400 सीटों के लिए तीस हजार ने आवेदन किया था। जबकि डीएलएड की 6720 सीटों के लिए करीब 50 हजार आवेदन मिले थे। इसके अनुसार तीन चरण की काउंसिलिंग हुई। प्रत्येक चरण में दो-दाे लिस्ट जारी हुई। ​हर चरण में जितनी सीटें थी वे पूरी आबंटित की गई। इसके बाद भी बीएड में 850 और डीएलएड में 570 सीटें खाली रह गई है।

छह महीने के सेमेस्टर में एक महीने पढ़ाई

बीएड की खाली सीटों में प्रवेश के लिए तीसरी काउंसिलिंग हो रही है। यह दिसंबर तक चलेगी और एडमिशन दिए जाएंगे। जबकि जनवरी-फरवरी में ही फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इस तरह से छह महीने के सेमेस्टर में सिर्फ एक से डेढ़ महीने की पढ़ाई होगी। इसमें थ्योरी के पेपर के अलावा प्रैक्टिकल भी है। ऐसे में एडमिशन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि एक-डेढ़ महीने में परीक्षा होने से कॉलेजों में कैसी पढ़ाई होगी? परीक्षा में शामिल होने के लिए जो जरूरी अटेंडेंस कैसे पूरा होगा। यह सवाल उठ रहे हैं।

एक ही कॉलेज का विकल्प देना होगा

बीएड व डीएलएड में प्रवेश के लिए आखिरी चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू होगी। इसके अनुसार प्रवेश के लिए आवेदन 10 दिसंबर की शाम पांच बजे तक भरे जाएंगे। इस बार छात्रों को एक ही कॉलेज का विकल्प देना होगा, यानी वे जिस कॉलेज में प्रवेश चाहते हैं उसका नाम देना होगा। जिन्होंने पहले आवेदन किया है उन्हें भी विकल्प फॉर्म भरना होगा। इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी। जबकि जो पहली बार पंजीयन कर रहे हैं उन्हें शुल्क देना होगा। इस राउंड में पहली सूची 12 दिसंबर को जारी होगी। इसके अनुसार 16 तक संबंधित कॉलेजों में एडमिशन होंगे। दूसरी लिस्ट 19 को जारी होगी। इसके अनुसार 20 तक प्रवेश होगा। जबकि तीसरी लिस्ट 23 दिसंबर को जारी होगी और 24 तक एडमिशन दिए जाएंगे। शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार प्रवेश के ​लिए यह आखिरी काउंसिलिंग है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *