रायगढ़ में 225 बोरी अवैध धान पकड़ाया, 90 क्विंटल धान किया गया जब्त

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 2 कोचियों के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित धान मिला। फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 225 बोरी अवैध धान जब्त किया है।

दरअसल, फ्लाइंग स्क्वायड टीम को सोमवार को सूचना मिली थी कि खरसिया के ग्राम देहजारी और डोमनारा में दो कोचियों के गोदामों में अवैध धान का भंडारण किया गया है। देहजारी निवासी रमेश कुमार गर्ग के गोदाम पर छापा मारा गया। इस दौरान 10 क्विंटल वजनी 25 बोरी धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया। इसे जब्त कर लिया गया। कोचियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

14 नवबंर के बाद से लगातार जिले में अवैध धान परिवहन व भंडारण पर नजर रखी जा रही है - Dainik Bhaskar

डोमनारा से 200 बोरी धान जब्त

इसके बाद उड़नदस्ता टीम खरसिया के डोमनारा में रहने वाले भाविकशन साव के गोदाम पर पहुंची। जहां 80 क्विंटल 200 बोरी धान अवैध रूप से मिला। यहां उड़नदस्ता टीम ने धान के बारे में पूछताछ की, लेकिन भाविकशन साव कोई जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में 200 बोरी अवैध धान जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लगातार निगरानी की जा रही है

खाद्य निरीक्षक अंजनी राव ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में अवैध धान की निगरानी की जा रही है। इससे पहले भी अवैध भंडारण का मामला दर्ज किया गया था। सोमवार को भी खरसिया में दो जगहों पर अवैध रूप से भंडारित धान मिला था, जिसमें मामला दर्ज किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *