संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के स्कूल में पोषण आहार कार्यक्रम में बिस्किट खाने से बच्चों की तबियत खराब हो गई। 253 बच्चों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण देखे गए। इनमें से 80 छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जिले के केकेट जलगांव गांव के स्कूल में शनिवार सुबह पोषण आहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को बिस्किट दिए गए थे। उसको खाने के बाद बच्चों को मतली व उल्टी की शिकायत शुरू हो गई। ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, तो वह तुरंत स्कूल पहुंच गए। पीड़ित छात्रों को अस्पताल में पहुंचाया गया। एक ग्रामीण अस्पताल में बच्चों का इलाज हुआ, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई।
बच्चों में दिखे फूड पॉइजनिंग के लक्षण
अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबासाहेब घुघे ने बताया कि 257 छात्रों ने शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिस्किट खा लिया था। उसके बाद उनमें फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे। इनमें से 153 को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज करने के बाद इनको घर भेज दिया गया। 257 बीमार छात्रों में से सात बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनको ग्रामीण अस्पताल से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। डॉक्टर इन बच्चों का ध्यान रख रहे हैं।