2621 अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, बीएड के बाद डीएलएड वालों को मिलेगा मौका

रायपुर। रायपुर में 2621 डीएलएड अभ्यर्थियों को सरकारी स्कूलों में नौकरी मिल रही है। हाल ही में बीएड के आधार पर चयनित सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं, और अब उनके स्थान पर डीएलएड डिग्रीधारियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 मार्च को शाला आबंटन की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद, 19 मार्च से 26 मार्च तक दस्तावेज सत्यापन होगा, और 28 मार्च को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

कैसे होगी भर्ती प्रक्रिया

पहले शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग होती थी, लेकिन इस बार भर्ती ऑफलाइन तरीके से होगी। संबंधित जिलों में जितने पद खाली हैं, उतने ही डीएलएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। उदाहरण के लिए, जशपुर जिले में बीएड के 386 सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई हैं, तो वहां डीएलएड अभ्यर्थियों की भर्ती संवर्ग के अनुसार की जाएगी।

2023 में निकली थी भर्ती

2023 में सरकारी स्कूलों में कुल 12,489 पदों के लिए शिक्षक भर्ती निकली थी, जिसमें करीब 10,000 पदों पर भर्ती हुई थी। इनमें से 2621 अभ्यर्थी बीएड के आधार पर सहायक शिक्षक नियुक्त हुए थे, लेकिन अब उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनकी जगह अब डीएलएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी।

डॉक्युमेंट सत्यापन और नियुक्ति

18 मार्च को शाला आबंटन लिस्ट जारी होने के बाद 19 से 26 मार्च तक दस्तावेज सत्यापन होगा। इस प्रक्रिया के बाद 28 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। अगर किसी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन में कोई समस्या होती है, तो वह 2 से 9 अप्रैल तक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर में दावा आपत्ति कर सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *