राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित राजिम इलाके में दंतैल हाथी जमकर उत्पात मचा रहे है। आपको बता दे हाथी लगातार गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे है और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे है।
बताया जा रहा है तीन दंतैल हाथी कल रात सांकरा एवम तौरेंगा गांव के खेतो में कर रहे थे विचरण,आजधमतरी जिला में इन तीनो के प्रवेश करने की जताई आशंका जताई जा रही है वहीं राजिम व धमतरी जिला के समीपवर्ती दर्जनों गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है। वन अमला ने ग्रामीणों से जंगल न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा मोटरसाइकिल और पैदल जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को मना किया है । वन विभाग हाथी मित्र दल का लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।