रायपुर में 3 साल के बच्चे की हत्या: चाचा चोर-चोर बोलता था तो भाई को मार डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 3 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या हो गई है। बच्चे की हत्या उसके ही रिश्तेदार भाई ने की है। मृतक का पिता आरोपी को चोर चोर बोलता था जिस बात की उसे चिढ़ थी। उसने मौका देखकर अपने चाचा से बदला लेने के लिए मासूम भाई को मार डाला। इस मामले में विधानसभा पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

विधानसभा थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार की है। 3 साल का मासूम पुणेश मारकंडे के परिवार वाले थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनका बेटा गुम हो गया है वह कहीं नहीं मिल रहा है। 3 साल के बच्चे के गुम होने की शिकायत मिलते ही पुलिस खोजबीन में जुट गई। आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे की मदद से मासूम की तलाश करने लगी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने इसी जगह लाश फेंका था - Dainik Bhaskar

इस दौरान घर वालों ने बताया कि वह अपने नाबालिग भाई के साथ खेल रहा था। तभी उसे अंतिम बार देखा गया है। तब पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई से पूछताछ की। फिलहाल आरोपी भाई की उम्र को लेकर पुलिस को कोई पुख्ता डॉक्यूमेंट नहीं मिला है आशंका है कि वह नाबालिग है। पुलिस ने जब नाबालिग आरोपी से पूछताछ की तो उन्हें शक हुआ।

आरोपी ने बताया- झाड़ियों में पड़ी है लाश

इस मामले में कुछ देर कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने सच उगल दिया। उसने बताया कि वह पुणेश मारकंडे के साथ खेलते हुए उसे घर से दूर ले गया। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को VIP सिटी के पास घनी झाड़ियों में बच्चे की लाश मिल गई।

हत्या की खबर के बाद आसपास जुटे लोग

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि 2 साल पहले बलौदा बाजार के बोहारडीह गांव में सभी लोग एक साथ रहकर मजदूरी करते थे। इस दौरान आरोपी घर में किसी छोटी-मोटी चोरी में पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को समझाईश दी और घर वालों ने मामले को आगे नहीं बढ़ाया।

लेकिन आरोपी के चाचा उसे लगातार चोर बोलकर ताने मारा करते थे। जिस बात से आरोपी चिढ़ता था और वह अपने चाचा से उसके बच्चे को मारकर बदला ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुणेश मारकंडे छोटा भाई है उसकी एक बहन भी हैं। यह परिवार कंस्ट्रक्शन एरिया में रोजी मजदूरी करता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *