मणिपुर में जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 328 हथियार और भारी गोला-बारूद बरामद

328 weapons and huge ammunition recovered during joint operation in Manipur

दिल्ली। मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई के तहत 328 अत्याधुनिक हथियारों और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। मणिपुर पुलिस के एडीजीपी ल्हारी दोरजी ल्हाटू के अनुसार, 13-14 जून की रात को पुलिस, सेना, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने पांच जिलों में छापेमारी की।

इस सर्च ऑपरेशन में SLR और INSAS जैसी सैन्य राइफलें सहित कई उन्नत हथियार जब्त किए गए। बरामद हथियारों में 151 SLR राइफल, 65 INSAS राइफल, 6 AK सीरीज राइफल, 2 अमोघ राइफल, 1 AR-15 राइफल, 5 कार्बाइन गन, 2 MP5 गन, 12 लाइट मशीन गन, 6 पिस्टल शामिल हैं। साथ ही, 591 मैगजीन और हजारों राउंड गोलियां जब्त की गईं, जिनमें 3534 SLR, 2186 INSAS, 234 AK, 407 अमोघ, 2252 .303 और 20 राउंड 9mm शामिल हैं।

इसके अलावा 10 ग्रेनेड, 3 लेथोड, 7 डेटोनेटर और 3 पैरा शेल भी बरामद किए गए। यह ऑपरेशन मणिपुर में बढ़ती हिंसा और अवैध हथियारों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए किया गया। इससे पहले 26 मई से 5 जून के बीच सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आठ जिलों में भी सर्च अभियान चलाया था। उस दौरान 23 उग्रवादी पकड़े गए और 40 हथियार, 9 IED, ग्रेनेड, विस्फोटक और युद्ध सामग्री जब्त की गई थी। इंफाल, चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों में लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। यह अभियान राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *