दिल्ली में 3500 किलो अवैध पटाखे बरामद, परिवार के तीन सदस्य गिरफ्तार

Delhi firecrackers recovered, illegal firecrackers, Rajouri Garden, re-packing, Diwali safety, Delhi-NCR, police arrest, Supreme Court order, illegal firecracker warehouse,

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन इलाके से 3,580 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने एक परिवार के तीन सदस्यों — एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके बेटे — को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके घर को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां पटाखों की रि-पैकिंग की जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार परिवार मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से पटाखे मंगवाता था। इन पटाखों को दोबारा पैक करके सप्लाई के लिए तैयार किया जा रहा था। मामले में यह पता चला कि वे पूरे दिल्ली-NCR क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का वितरण कर रहे थे।

दिल्ली-NCR में पटाखे बनाने और बेचने पर लंबे समय से प्रतिबंध है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शुक्रवार को दिल्ली-NCR में पटाखे बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन बिक्री पर अगले आदेश तक रोक जारी है। ऐसे में इस कार्रवाई को कानूनी व्यवस्था की रक्षा के तहत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि यह छापेमारी पटाखों के अवैध व्यापार को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान पटाखों की अधिक मात्रा में बिक्री और भंडारण से आग और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने लोगों से भी आगाह किया है कि केवल मान्यता प्राप्त और सुरक्षित पटाखों का ही उपयोग करें।

इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने यह भी बताया कि इस छापेमारी से दिल्ली-NCR में अवैध पटाखों के नेटवर्क पर बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियां अब अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी जांच कर रही हैं, ताकि अवैध पटाखों की सप्लाई पूरी तरह रोकी जा सके।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *