बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की, सेना के ऑपरेशन में 27 विद्रोही ढेर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। इस हमले में अब तक 30 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। सेना के ऑपरेशन में 27 विद्रोहियों को ढेर किया गया है और 214 में से 155 बंधकों को रिहा कर लिया गया है। बाकी बंधकों की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है।

यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, जिसमें 425 लोग सवार थे, जिनमें सैनिक और पुलिस वाले भी शामिल थे। बलूच लिबरेशन आर्मी ने बंधक बनाए गए यात्रियों को युद्धबंदी करार दिया है और इनके बदले पाकिस्तान में बंद बलूच नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य कैदियों की रिहाई की मांग की है। BLA ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

हमला बलूचिस्तान के बोलान जिले में हुआ

यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बलूचिस्तान के बोलान जिले में माशकाफ इलाके में हुआ। बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन की रफ्तार धीमी करने के लिए रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद BLA ने फायरिंग की और ट्रेन पर कब्जा कर लिया।

पाकिस्तानी मंत्री ने हमलावरों को ‘कायर’ बताया

पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने हमलावरों को कायर बताते हुए कहा कि वे महिलाओं और बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल ऑपरेशन में सावधानी से काम कर रहे हैं ताकि किसी की जान ना जाए।

BLA ने पाकिस्तान से अलग बलूचिस्तान के गठन की मांग की

BLA की प्रमुख मांग पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग कर एक स्वतंत्र देश बनाने की है। इसके अलावा, वे ग्वादर पोर्ट पर स्थानीय लोगों के अधिकारों को खत्म किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

सेना ने एयर स्ट्राइक की तैयारी की

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए एयर स्ट्राइक की रणनीति बनाई है और इसके लिए ड्रोन और एफ-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।  इस हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच इमरजेंसी बैठक हुई, जिसमें रेस्क्यू मिशन की कमान मुनीर को सौंपी गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *