शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार यूजी-पीजी में प्रवेश की तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई है। अब 30 सितंबर तक एडमिशन होंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य में यूजी-पीजी की 50 हजार से अधिक सीटें खाली है। वहीं दूसरी ओर अभी कुछ दिन पहले बारहवीं द्वितीय बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी हुए। इसमें करीब 11 हजार छात्र पास हुए हैं। तारीख बढ़ने से इन छात्रों फायदा हुआ है। वे इसी सत्र में प्रवेश ले सकेंगे।
इससे पहले, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस सत्र में प्रवेश के लिए पहले आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी। इसे बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया। सीटें खाली रहने पर फिर तारीख बढ़ी और 14 सितंबर तक प्रवेश दिए गए। इसके बाद अब 30 सितंबर किया गया है। हालांकि, तारीख बढ़ने से इसमें कितनी सीटें भरेंगी यह कहना अभी कठिन है।
क्योंकि, ज्यादातर छात्र पहले ही एडमिशन ले चुके हैं। हां, यह जरूर है कि द्वितीय बोर्ड परीक्षा में पास हुए बारहवीं के छात्रों को फायदा होगा। प्रदेश में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विवि, दुर्ग विवि, बिलासपुर विवि, रायगढ़ विवि, बस्तर विवि समेत अन्य राजकीय विवि हैं। इनसे संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य यूजी फर्स्ट ईयर की करीब 1.80 लाख सीटें हैं।
रविवि में यूजी-पीजी की दस हजार सीटें खाली
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब डेढ़ सौ कॉलेज हैं। इसके अलावा 26 अध्ययनशालाएं हैं। इनमें यूजी-पीजी की करीब दस हजार सीटें खाली हैैं। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए की 41 हजार से अधिक सीटें हैं। इनमें से साढ़े 32 हजार से अधिक सीटों में प्रवेश हुए हैं। इसी तरह पीजी की पीजी की 12 हजार सीटों में से साढ़े दस हजार सीटें भरीं हैं। इसी तरह बीए.एलएलबी, डीसीए, बीपीएड, एलएलबी, एलएलएम की करीब ढ़ाई हजार सीटें हैं, इनमें से 22 सौ से अधिक में एडमिशन हो चुके हैं।
प्राइवेट छात्रों के लिए क्या प्रावधान, निर्देश नहीं
यूजी फर्स्ट ईयर में इसी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू हुई है। इसके अनुसार वार्षिक की जगह फर्स्ट ईयर की पढ़ाई सेमेस्टर के तहत हो रही है। इसके अलावा अन्य बदलाव भी किए गए हैं। इसमें प्राइवेट छात्रों के लिए क्या प्रावधान किया गया है। इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।
फर्स्ट ईयर में इस बार आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है। इसके लिए 30 अंक निर्धारित है। कॉलेज स्तर पर इंटर्नल एग्जाम होंगे। इस एग्जाम के लिए उच्च शिक्षा विभाग से नया शेड्यूल जारी किया गया। लेकिन इसमें भी प्राइवेट छात्रों को लेकर कोई उल्लेख नहीं था। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट छात्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द जारी होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।