कंटेनर से 500 किलोग्राम गांजा बरामद, ड्राइवर से पूछताछ में जुटी पुलिस

तेलंगाना मुख्यमंत्री, रेवंत रेड्डी आलोचना, महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, हैदराबाद पुलिस, वीडियो अपमानजनक,Telangana CM, Revanth Reddy criticism, Female YouTuber arrested, Hyderabad Police, Video derogatory,

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 500 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बीती रात कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास से यह गांजा बरामद हुआ। पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान एक कंटेनर से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद हुआ। कंटेनर के चालक राहुल गुप्ता, जो दिल्ली का निवासी है, ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कंटेनर में ओडिशा से गांजा लोड किया गया था और यह उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *