रायपुर में 6 दोस्तों ने की लूट; चाकू अड़ाकर बुजुर्गों से छीने मोबाइल, पैसे और अंगूठी

रायपुर। रायपुर में 6 दोस्तों ने शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया। ये आरोपी बुजुर्गों को निशाना बनाते थे, जो सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। चाकू अड़ाकर आरोपियों ने उनसे मोबाइल, अंगूठी और पैसे छीन लिए।

आरोपियों ने पहली घटना  न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 5:15 बजे 55 वर्षीय छद्दू लाल यादव मॉर्निंग वॉक पर थे। प्रियदर्शनी नगर के पास 6 लड़कों ने दो गाड़ियों में आकर उन्हें चाकू दिखाया और उनसे पैसे व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। आरोपियों ने दूसरी और तीसरी घटना  टैगोर नगर और फुंडहर में  55 वर्षीय मोहनलाल सोनी और 57 वर्षीय देवेंद्र सिंह राठौर से चाकू दिखाकर की।

पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियों की पहचान की। इसके बाद, पुलिस ने तेलीबांधा के पुराने लुटेरे राहुल गौन्द्रे को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 6,490 रुपए कैश, 1 सोने की अंगूठी, 5 मोबाइल और लूट में इस्तेमाल बाइक, एक्टिवा और चाकू बरामद किया। हालांकि, एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  1. राहुल गौन्द्रे, काशी राम नगर, रायपुर
  2. मोहम्मद ताज खान, काशी राम, रायपुर
  3. रॉकी टाण्डी, सीमा नगर उड़िया बस्ती, रायपुर
  4. राजा कन्नौजे, काशीराम नगर, रायपुर
  5. मोहम्मद ताहिर खान, काशी राम नगर, रायपुर
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *