बिलासपुर। त्योहारों के सीजन में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा के दौरान कुल 54 फेरे लगाएंगी। सीट बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल मेमू भी शुरू की गई है। कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) और इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) ट्रेनें 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेंगी। ये सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहरेंगी, ताकि ग्रामीण यात्रियों को भी सुविधा मिल सके।
इसके अलावा, बिलासपुर-हडपसर (पुणे) रूट पर एक फेरे के लिए ट्रेन चलेगी। 22 अक्टूबर को बिलासपुर से और 23 अक्टूबर को हडपसर से ट्रेन रवाना होगी। वहीं, बिलासपुर-यलहंका रूट पर 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार- बुधवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन रूट पर 8 फेरे होंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। इन ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी-III तक सीटें उपलब्ध हैं।
धनबाद के लिए भी 17 और 18 अक्टूबर को दीपावली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इस ट्रेन में 369 स्लीपर बर्थ की सुविधा रहेगी। सभी स्पेशल ट्रेनें दुर्ग, रायपुर, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, गोंदिया और बिलासपुर समेत प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों से हजारों यात्रियों को त्योहारी सीजन में आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।