सड़क हादसे में दूल्हा-दूल्हन समेत 7 की मौत, कार ने ऑटो को मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बेकाबू कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 2 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूल्हा-दूल्हन और परिजन झारखंड से ट्रेन से रात 1:30 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे ,वहां से टेंपो में सवार होकर धामपुर आ रहे थे। हादसा शनिवार रात 2 बजे थाना धामपुर के नेशनल हाईवे-74 के फायर स्टेशन के पास हुआ। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे की मौसी, मौसा और मौसेरी बहन समेत 7 लोग शामिल हैं।

घर पहुंचने से पहले आ गई मौत

जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के तिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अपने बेटे विशाल की करने झारखंड गए थे। शादी करके परिवार के साथ गांव लौट रहे थे। उनके साथ विशाल,उसकी पत्नी खुशी, मौसी रूबी, मौसा मुमताज, मौसेरी बहन बुशरा के अलावा परिवार के दो लोग थे।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन पर आए। वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था। धामपुर के नगीना मार्ग स्थित फायर स्टेशन के पास क्रेटा कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में में खुर्शीद (65), विशाल (25), खुशी (22), मुमताज़ (45), रूबी (42), बुशरा (10) और ऑटो चालक अजब की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को रामपुर सीएचसी पहुंचाया। 7 शवों को पोस्टमॉर्टम मे लिए भेज दिया गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद एसपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचें है।

एसपी बोले-कोहरे के कारण हुआ हादसा

एसपी अभिषेक ने बताया- बिजनौर में कार और ऑटो की टक्कर में दूल्हा-दूल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। परिवार झारखंड में शादी करके बिजनौर लौट रहा था। दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है।

हादसे के बाद पुलिस सभी को अस्पताल पहुंचाया।

घायल बोले तेज रफ्तार ने ऑटो को मारी टक्कर

घायल युवक ने बताया- भाई की शादी करके हम झारखंड से लौट रहे थे। ट्रेन से मुरादाबाद पहुंचे। मुरादाबाद से ऑटो से रात में घर जा रहे थे। तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई।

सीएम ने जताया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *