अमेरिका के डिप्टी मिनिस्टर से मिले विदेश सचिव मिस्री, भारत आने का दिया निमंत्रण

Foreign Secretary Misri meets US Deputy Minister in Washington

वाशिंगटन डीसी। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडॉउ के बीच हाल ही में एक बैठक हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच “संतुलित व्यापार संबंध” स्थापित करने के लिए व्यापार बाधाओं को कम करने पर चर्चा की गई। इस बैठक में रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करने के अलावा, “अवैध आप्रवासन” के मुद्दे पर भी बात की गई।

अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के अनुसार, लैंडॉउ ने भारत को अमेरिका में अवैध आप्रवासन से निपटने में मदद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “हमने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने, रक्षा और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रयासों पर चर्चा की।” यह महत्वपूर्ण वार्ता अमेरिकी घोषणा के बीच हुई, जिसमें अमेरिका ने भारत पर 2 अप्रैल से प्रतिवादी शुल्क लगाने की बात कही थी।

मिस्री और लैंडॉउ ने शुक्रवार को यह वार्ता की, जिसमें विदेश सचिव ने लैंडॉउ को अमेरिकी सीनेट द्वारा हाल ही में पुष्टि किए जाने पर बधाई दी और उन्हें भारत यात्रा का निमंत्रण भी दिया। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, “विदेश सचिव ने उप विदेश मंत्री को बधाई दी और भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की गहरी हो रही समझ पर जोर दिया।” दोनों पक्षों ने व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी और आप्रवासन जैसे मुद्दों पर भी बातचीत की।

2000 वीजा अपॉइंटमेंट्स रद्द

अमेरिका ने हाल ही में वीजा नीतियों का उल्लंघन करने वाले यात्रा एजेंटों और फिक्सरों के खिलाफ अपनी शून्य सहनशीलता नीति की घोषणा की। अमेरिकी दूतावास ने भारत में लगभग 2000 वीजा अपॉइंटमेंट्स रद्द कर दिए, जो बॉट्स द्वारा बुक किए गए थे। अमेरिका का कहना है कि वह वीजा नीति उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *