समाज की मुख्यधारा से जुड़ने 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

9 Naxalites surrendered to join the mainstream of society

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 23 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों समेत कुल 9 माओवादी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। यह आत्मसमर्पण जिले में चल रही नियद नेल्ला नार योजना के तहत हुआ है, जिसके कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य और सुविधाएं बढ़ी हैं। सड़क निर्माण और गांवों तक पहुंच रही सेवाओं ने नक्सलियों को प्रभावित किया और उन्हें मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इन नक्सलियों में PLGA बटालियन के सदस्य, AOB डिवीजन के एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी के एसीएम और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के सदस्य शामिल हैं। इन सभी पर मिलाकर कुल 23 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि वे अब शांतिपूर्वक पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं और समाज की मुख्यधारा में जुड़कर अपना जीवन सुधारना चाहते हैं।

नक्सल संगठन की कमजोरी

वर्ष 2024 में कुल 189 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जबकि 58 नक्सलियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया और 503 को गिरफ्तार किया गया। अब 2025 में भी 40 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, 101 को गिरफ्तार किया गया है और 56 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इस कारण नक्सल संगठन लगातार कमजोर हो रहा है और क्षेत्र में शांति और विकास की उम्मीद बढ़ रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *