नूंह में धार्मिक यात्रा से पहले इंटरनेट बंद, स्कूलों पर ताले और भारी पुलिस बल तैनात

Internet shut down, schools locked and heavy police force deployed before religious pilgrimage in Nuh

नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में दो साल पहले ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद एक बार फिर इसी यात्रा के आयोजन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हिंसा की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य सरकार ने रविवार रात 9 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हालांकि बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज जैसी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा: हिंसा की आशंका के चलते इंटरनेट बंद, जलाभिषेक को  लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - braj mandal yatra in nuh today internet  shut down due to ...

जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 2,500 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। नूंह के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, जबकि एक विशेष सोशल मीडिया निगरानी टीम को अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सक्रिय किया गया है।

भ्रामक जानकारी देने पर होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई व्यक्ति भ्रामक जानकारी फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को रोका जाएगा।

नूंह में फिर निकाली जाएगी यात्रा! हिंदू संगठन के ऐलान के बाद इंटरनेट ठप,  मैसेजिंग सर्विस भी बंद | Hindu organization announced yatra in Nuh Internet  suspended

इसके अलावा प्रशासन ने धार्मिक यात्रा मार्ग पर आने वाली सभी मीट की दुकानों को 24 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। पेट्रोल पंपों पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले बर्तनों में पेट्रोल या डीजल बेचने पर भी रोक लगा दी गई है, ताकि किसी भी तरह के दुरुपयोग को रोका जा सके।

बिट्‌टू बजरंगी को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं

विवादित गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं, ताकि पूर्व की तरह किसी प्रकार की उत्तेजना या हिंसक स्थिति न उत्पन्न हो। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और किसी भी तरह की गड़बड़ी को कड़ाई से रोका जाए।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *