4 महीने तक महिला को बनाया दरिंदगी का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

A woman was tortured for 4 months, the accused has been arrested

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में महिला के साथ लगातार चार महीने तक यौन शोषण और हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पीड़िता को डरा-धमका कर उसका शारीरिक शोषण करता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अक्सर महिला के घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार करता था। महिला जब इसका विरोध करती, तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता। यह सिलसिला करीब चार महीने तक चलता रहा। आरोपी का व्यवहार दिन-ब-दिन हिंसक होता जा रहा था।

9 जुलाई को जब आरोपी फिर से महिला के घर पहुंचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की, तो इस बार महिला ने साहस दिखाते हुए कड़ा विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने न केवल पीड़िता के साथ मारपीट की, बल्कि शरीर के कई हिस्सों पर दांतों से काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि महिला को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *