रायपुर में पकड़े गए 10 अवैध बांग्लादेशी इस हफ्ते भेजे जाएंगे वापस, केंद्र से मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी नागरिकों को इस सप्ताह उनके देश वापस भेजा जाएगा। केंद्र सरकार से इसके लिए अनुमति मिल गई है। रायपुर पुलिस इन्हें बांग्लादेश बॉर्डर तक ले जाकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सौंपेगी, जहां से BSF आगे की प्रक्रिया पूरी कर इन्हें उनके घर पहुंचाएगी।

जानकारी के मुताबिक, इन अवैध प्रवासियों को ट्रेन से रायपुर से हावड़ा और फिर असम ले जाने की योजना है, जहां BSF को सौंपा जाएगा। हालांकि सुरक्षा कारणों से पुलिस इन्हें सड़क मार्ग से ले जाने पर भी विचार कर रही है। इनके भेजने की प्रक्रिया 16 से 20 जुलाई के बीच पूरी की जाएगी।

रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ से भी बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है।

सरकारी दस्तावेज बरामद किए थे पुलिस ने

रायपुर पुलिस ने टिकरापारा इलाके से पकड़े गए इन बांग्लादेशियों के घरों से फर्जी आधार कार्ड और अन्य भारतीय सरकारी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इस पूरी प्रक्रिया का जिम्मा सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन को सौंपा गया है, जो पुलिस टीम के साथ इन्हें बॉर्डर तक लेकर जाएंगे।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF तैनात है, जो सीमा पार कराने और उन्हें बांग्लादेश प्रशासन को सौंपने की जिम्मेदारी संभालेगी। इस संबंध में बांग्लादेश दूतावास को भी जानकारी भेजी गई है।

वहीं जिन बांग्लादेशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें फिलहाल यहीं रखा जाएगा। रायपुर में 6 बांग्लादेशियों पर केस दर्ज हैं, जबकि पकड़े गए 10 बांग्लादेशियों पर कोई केस नहीं है और उन्हें केवल अवैध रूप से रहने के आरोप में जेल में रखा गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *