दीपक बैज के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल, देवेंद्र यादव को बताया कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी ने घेरा सवालों से

Deepak Baij's post increased political stir, he called Devendra Yadav the working president, BJP surrounded him with questions

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अचानक सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पार्टी के भीतर और प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का दौर छेड़ दिया है। दरअसल, अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाइयों के बीच बैज ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को “प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष” बताते हुए धन्यवाद किया।

दीपक बैज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भाई देवेंद्र यादव को स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार।” हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने यह पोस्ट हटा दी, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे और राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे।

भाजपा ने इस मुद्दे को तुरंत लपकते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा नेताओं ने कहा, “क्या यह नियुक्ति गांधी परिवार के निर्देश पर हुई है? क्या इसकी जानकारी सिर्फ दीपक बैज को ही है? क्या भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत जैसे वरिष्ठ नेताओं को इस बारे में कुछ नहीं बताया गया?”

बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के बीच इस तरह की घोषणाएं प्रदेश की जनता में भ्रम पैदा कर रही हैं। उन्होंने मांग की कि दीपक बैज को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या देवेंद्र यादव की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कोई आधिकारिक नियुक्ति हुई है या यह महज व्यक्तिगत संबंधों में की गई टिप्पणी थी। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस पोस्ट ने प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *