स्पाइसजेट फ्लाइट में दो पैसेंजर्स ने की कॉकपिट में घुसने की कोशिश, CISF ने किया अरेस्ट

Two passengers tried to enter the cockpit in SpiceJet flight, CISF arrested them

दिल्ली। दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-9282 में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब दो यात्रियों ने टेकऑफ से ठीक पहले कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। फ्लाइट रनवे की ओर बढ़ रही थी, तभी दोनों यात्रियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए सीट पर बैठने से इनकार कर दिया और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की।

स्पाइसजेट के अनुसार, पायलट, क्रू और अन्य यात्रियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद विमान को पार्किंग बे पर वापस लाया गया और दोनों को CISF के हवाले कर दिया गया। इस घटना की वजह से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट करीब 7 घंटे की देरी से रात 7:21 बजे रवाना हो सकी।

लगातार हो रहे विवाद

स्पाइसजेट की उड़ानों में देरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 13 जुलाई को पुणे-दिल्ली फ्लाइट SG-914 तकनीकी खराबी के कारण 9 घंटे देरी से उड़ी। यात्रियों का दावा है कि उन्हें विमान में दो घंटे बैठाकर रखा गया, लेकिन एयरलाइन ने इसे खारिज करते हुए कहा कि उन्हें एक घंटे के भीतर नीचे उतार दिया गया था।

इसके अलावा, जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-57 भी 8 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना हुई। एयरलाइन ने बताया कि इनकमिंग फ्लाइट की लेट लैंडिंग के कारण उड़ान को रीशेड्यूल किया गया। लगातार हो रही घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर स्पाइसजेट पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

 

 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *