रेलवे कांट्रेक्टर और होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के यहां ED का छापा

ED raids the house of railway contractor and owner of Hotel Sagar International

सीआरपीएफ के साथ पहुंची टीम

दुर्ग।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर और होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित आवास पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी। तीन इनोवा गाड़ियों में पहुंची टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि यह कारोबारी समूह कई अलग-अलग नामों से फर्में संचालित करता है। इस ग्रुप के सदस्य छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान मिड डे मील योजना से जुड़े ठेकों में भी सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा, रेल नीर घोटाले में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लग चुके हैं।

हालांकि यह परिवार तीन भाइयों में बंट चुका है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की यह रेड किस भाई के ठिकानों पर केंद्रित है, या तीनों ही ईडी की जांच के दायरे में हैं। स कारोबारी परिवार की संपत्तियों में रायपुर स्थित प्रसिद्ध होटल ‘कोर्टयार्ड मैरियट’ भी शामिल है, जो राजधानी के प्रमुख होटलों में से एक है।

ईडी की कार्रवाई प्रारंभिक स्तर पर है और छानबीन जारी है। संभावना जताई जा रही है कि इस छापेमारी का उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग, कर चोरी और रेलवे से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट घोटालों से संबंधित दस्तावेज जुटाना हो सकता है। इस कार्रवाई ने व्यापारिक और राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है और आगे की जांच से और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *