इंडिगो फ्लाइट में पैनिक अटैक के शिकार युवक को थप्पड़, वीडियो वायरल; एयरलाइन ने जताया खेद

IndiGo flight slaps man suffering from panic attack, video goes viral; airline apologises

मुंबई। मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त तनावपूर्ण माहौल बन गया जब एक युवक को पैनिक अटैक आया और शोर मचाने पर एक साथी यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक मुस्लिम युवक को पैनिक अटैक आया है और वह फ्लाइट की गैलरी में खड़ा है। एयर होस्टेस उसकी मदद कर रही हैं। तभी अचानक एक यात्री अपनी सीट से उठकर युवक को थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ लगते ही पैनिक अटैक से जूझ रहा युवक और ज्यादा घबरा जाता है और रोने लगता है।

एयर होस्टेस तुरंत हस्तक्षेप करती हैं और थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति से पूछती हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने भी उस व्यक्ति के व्यवहार की निंदा की और उसे डांटा। जवाब में आरोपी यात्री ने कहा कि उसे उस युवक के कारण परेशानी हो रही थी।

फ्लाइट में मारपीट की घटना 1 अगस्त की बताई जा रही है। - Dainik Bhaskar

बाद में एयर होस्टेस ने पैनिक अटैक पीड़ित युवक को दूसरी सीट पर बैठाया और थप्पड़ मारने वाले यात्री की भी सीट बदल दी। फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने के बाद, आरोपी यात्री को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया।

इंडिगो ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “हमारी एक फ्लाइट में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम किसी भी अभद्र और हिंसक व्यवहार को स्वीकार नहीं करते। संबंधित व्यक्ति को लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है।” एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *