मानहानि मामले में 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi will appear in Chaibasa court on August 6 in defamation case

दिल्ली। राहुल गांधी 6 अगस्त को चाईबासा सिविल कोर्ट में चल रहे मानहानि मामले में पेश होंगे। यह मामला वर्ष 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। राहुल गांधी सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होंगे और 11.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रशासनिक और कांग्रेस पार्टी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टाटा कॉलेज मैदान में हेलीपैड बनाया गया है और उसके चारों ओर बाड़बंदी की गई है। उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने बताया कि राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से कोर्ट जाएंगे। कोर्ट में पेशी के बाद वे सीधे वापस लौट जाएंगे।

इस मामले में भाजपा नेता प्रताप कटियार ने कहा कि किसी भी बड़े नेता को कोर्ट के समन पर टालमटोल नहीं करनी चाहिए। कोर्ट एक संवैधानिक संस्था है और इसका सम्मान करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने अफसोस जताया कि राहुल गांधी अब तक पेश नहीं हुए, लेकिन उम्मीद है कि वे 6 अगस्त को कोर्ट में जरूर पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। कटियार ने सभी नेताओं से अपील की कि वे शालीनता से अपनी बात रखें और दूसरों के सम्मान का ध्यान रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला अब पूरी तरह कोर्ट के अधीन है और जो भी फैसला आएगा, उसका सम्मानपूर्वक पालन किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *