लद्दाख हिंसा: चार की मौत, 70 घायल; कर्फ्यू और इंटरनेट बंद, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया साजिश का आरोप

Ladakh violence, curfew, internet shutdown, four dead, 70 injured, BJP allegations, Congress conspiracy, Rahul Gandhi, Sambit Patra, Sixth Schedule, Ladakh movement,

दिल्ली। लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को हिंसक हो गया। इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 30 पुलिस और सीआरपीएफ जवानों सहित करीब 70 लोग घायल हुए। हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया और एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हिंसा विपक्ष की साजिश का नतीजा है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस देश में बांग्लादेश, नेपाल और फिलीपींस जैसी परिस्थितियां पैदा करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि आंदोलन को ‘जेन जेड’ का विरोध बताने की कोशिश की गई, लेकिन यह असल में कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति थी।

पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं को बार-बार भड़काते हैं और देश में अराजक स्थिति पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने इसे जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी की साजिश करार दिया। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस का नारा हमेशा “भारत तेरे टुकड़े होंगे” जैसा रहा है, लेकिन भारत हजारों साल पुरानी सभ्यता है और यहां ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग जानते हैं कि 2014 से पहले देश की स्थिति कैसी थी और आज क्या बदलाव आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर एक “चमकता सितारा” बना है।

पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लेह वार्ड के पार्षद ने युवाओं को भड़काया और उन्हें हथियारों के साथ भाजपा कार्यालय की ओर ले जाते हुए देखा गया। उन्होंने इसे लद्दाख हिंसा का मुख्य षड्यंत्र बताया और कहा कि ऐसे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *