स्वामी चैतन्यानंद पर छात्राओं का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा… पढ़े ये रिपोर्ट

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ एक बड़ा यौन शोषण मामला सामने आया है। आरोप हैं कि उन्होंने अपने संस्थान श्री शारदा मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में 17 छात्राओं का शोषण किया। छात्राओं का कहना है कि स्वामी ने हॉस्टल के कमरों में गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाए और उनकी हर गतिविधि की निगरानी की। वह रात में छात्राओं को अपने कमरे में बुलाते, विदेश यात्राओं पर साथ ले जाते और विरोध करने पर डराते-धमकाते थे।

32 छात्राओं के बयान के आधार पर दर्ज एफआईआर में यह खुलासा हुआ कि स्वामी ने अश्लील संदेश भेजे और आपत्तिजनक सवाल किए। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने कई बार डिग्री रोकने और अंकों में कटौती जैसी धमकियां भी दीं। कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें जबरन संस्थान की गतिविधियों में शामिल किया जाता और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता।

एफआईआर में तीन महिला स्टाफ के नाम भी सामने आए हैं, जिनके आरोप हैं कि उन्होंने स्वामी के आदेशों को मानने का दबाव बनाया और सबूत मिटाने में मदद की। पुलिस ने स्वामी की BMW और वॉल्वो जैसी लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल छात्राओं को ले जाने और अपने ठिकानों तक पहुंचने के लिए किया जाता था।

स्वामी चैतन्यानंद अगस्त से फरार हैं और बार-बार भेष बदलकर घूम रहे हैं। उनकी आखिरी लोकेशन मुंबई के पास ट्रेस की गई थी। पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है और लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। संस्थान ने आरोपी से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा कर दी है।

इस मामले ने छात्राओं की सुरक्षा, संस्थागत जिम्मेदारी और शिक्षण संस्थानों में निगरानी की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच एजेंसियां यौन शोषण, धमकियों और वित्तीय गड़बड़ियों में घिरे स्वामी पर शिकंजा कस रही हैं, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *