ओलंपिक में गोल्ड लाने वालों को सरकार देगी 3 करोड़

The government will give Rs 3 crore to those who win gold in the Olympics.

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में खिलाड़ियों को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ से ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन्हें पहचान व अवसर दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बंद हुए खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू किया गया है और उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी जल्द आयोजित किया जाएगा।

ओलंपिक खेलों में पदक विजेताओं के लिए भी मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत विजेता को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि खेलो इंडिया के तहत नए परिसरों का विकास किया जा रहा है। कुछ महीने पहले केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया के साथ हुई चर्चा में खेल अधोसंरचना विस्तार पर विशेष बल दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन की मेजबानी करना है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं से आदिवासी अंचल की प्रतिभाओं को नया मंच मिला है। बैठक में महासचिव विक्रम सिसोदिया, उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, गजराज पगारिया और कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में खेल संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *