ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस आज से शुरू, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में स्टॉपेज

रायपुर। ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के उधना तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज से शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली लंबी दूरी की पहली अमृत भारत ट्रेन होगी। ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह ट्रेन ओडिशा से गुजरात तक पूर्वी, मध्य और पश्चिम भारत के कई महत्वपूर्ण जिलों और शहरों को जोड़ेगी।

ट्रेन के स्टॉपेज में बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडिचा, सिंधखेड़ा, अमलनेर, धारंगांव, जलगांव, मुसावल, मलकापुर, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, लक्ष्मण, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, रायरंगपुर, पार्वतीपुरम, बोबीली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा शामिल हैं।

इस ट्रेन का नियमित परिचालन 5 अक्टूबर 2025 से उधना से और 6 अक्टूबर 2025 से ब्रह्मपुर से शुरू होगा। 19021 उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 07:10 बजे उधना से प्रस्थान कर अगले दिन 13:55 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, 19022 ब्रह्मपुर-उधना एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार 23:45 बजे ब्रह्मपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन 08:45 बजे उधना पहुंचेगी। ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया स्टेशनों पर निर्धारित समयानुसार रुकते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।

शुभारंभ के अवसर पर ट्रेन स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलेगी। 27 सितंबर 2025 को 09021 उधना-ब्रह्मपुर शुभारंभ स्पेशल प्रातः 10:50 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 17:35 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। ब्रह्मपुर-उधना 09022 शुभारंभ स्पेशल दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर रात 21:00 बजे उधना पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलना शुरू करेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *