पीएम मोदी आज ओडिशा दौरे पर: 1700 करोड़ के रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

PM Modi to launch new agriculture schemes worth ₹35,440 crore

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे और झारसुगुड़ा से कई बड़े रेल, एजुकेशन और हेल्थ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम वर्चुअली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के सूरत जिले के उधना तक चलेगी। कुल मिलाकर ₹1700 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री झारसुगुड़ा में नमो युवा समागम को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम अमलीपाली मैदान में सुबह 11:25 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगा। यह मोदी का 15 महीनों में छठा ओडिशा दौरा है। इससे पहले उनकी सभी यात्राएं केवल भुवनेश्वर तक सीमित थीं।

रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी कोरापुट-बैगुड़ा (34 किमी) और मनाबार-कोरापुट-गोरापुर (82 किमी) डबलिंग लाइन का उद्घाटन करेंगे, जिनमें लगभग ₹1400 करोड़ खर्च हुए हैं। इसके अलावा, संबलपुर में 273 करोड़ रुपए की लागत से बने 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया जाएगा, जो खनिज ढुलाई और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद करेगा।

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में पीएम मोदी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, ब्रह्मपुर और वीआईएमएसएआर, संबलपुर को सुपर-स्पेशियलिटी दर्जा देंगे, साथ ही आठ IITs के विस्तार की घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री एक राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और अंत्योदय योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करेंगे।

टेलीकॉम क्षेत्र में पीएम मोदी BSNL की स्वदेशी 4G स्टैक लॉन्च करेंगे, जो भारत में बनी है और 5G में अपग्रेड हो सकती है। इससे भारत उन देशों में शामिल होगा जो अपने टेलीकॉम उपकरण खुद बनाते हैं।

मौसम विभाग ने झारसुगुड़ा सहित 9 जिलों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है, लेकिन राज्य सरकार ने सुरक्षा और कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि पीएम मोदी का बार-बार ओडिशा आना उनके राज्य के प्रति लगाव और विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *