प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे दिल्ली भाजपा के नए मुख्यालय का उद्घाटन, जानिए खासियत

Delhi BJP New Office, PM Modi Inauguration, Deendayal Upadhyay Marg, Virendra Sachdeva, JP Nadda, Pant Marg, Party Bhawan Speciality, 825 sqm, Auditorium, Office Facilities, Delhi BJP Organisation, Navratri, Press Conference Room, Basement Parking,

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली इकाई के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को इस जानकारी दी। दिल्ली भाजपा पिछले 35 वर्षों से पंत मार्ग स्थित कार्यालय से कार्यरत थी, लेकिन अब यह अपनी नई, आधुनिक और सुविधाजनक बिल्डिंग में स्थानांतरित हो गई है।

सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 9 जून 2023 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी ने शुरुआत अजमेरी गेट पर की थी, फिर रकाबगंज रोड और पंत मार्ग तक कार्य किया। अब दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्वयं के भवन तक पहुंचना पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम “सप्तमी नवरात्रि” के पावन अवसर पर आयोजित हो रहा है। सचदेवा ने बताया कि दिल्ली भाजपा के सभी 14 संगठनात्मक जिलों में अब कार्यालय मौजूद हैं।

नए भवन की खासियत:

  • 825 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला भवन, दो बेसमेंट जिसमें 50 वाहन पार्क हो सकते हैं।

  • भूतल पर प्रेस वार्ता के लिए सम्मेलन कक्ष, स्वागत कक्ष और कैंटीन।

  • प्रथम तल पर लगभग 300 लोगों की क्षमता वाला सभागार।

  • दूसरी और तीसरी मंजिल पर प्रदेश महासचिव, सचिव और उपाध्यक्षों के कार्यालय।

  • सबसे ऊपरी मंजिल पर दिल्ली भाजपा प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महासचिव के कार्यालय।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *