बिलासपुर। नवरात्रि की षष्ठी तिथि पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा रविवार की रात रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। 200 किलोमीटर की इस लंबी पदयात्रा में प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए। उन्होंने पदयात्रियों के साथ मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया।
छठे दिन यात्रा सेंदरी लोफंदी, अमतरा, पेंडरवा, रानीगांव और मदनपुर होते हुए रात आठ बजे रतनपुर पहुंची। मंत्री कश्यप ने पदयात्रा की कठिन साधना को सराहा और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। विधायक सुशांत शुक्ला ने उन्हें चुनरी भेंट की। उन्होंने कहा कि मां महामाया देवी इस यात्रा से पूरे प्रदेश में सनातन संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित करें।
विधायक शुक्ला ने यात्रा के समापन पर कहा कि आदिशक्ति महामाया देवी प्रदेश और बेलतरा विधानसभा के सभी क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से प्रारंभिक 171 किलोमीटर की योजना से अधिक दूरी, कुल 200 किलोमीटर की यात्रा पूरी हुई। शुक्ला ने कहा कि विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ आगे भी क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खोलेगा।
यह ध्वजा यात्रा श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बनकर स्थानीय लोगों में उत्साह और सांस्कृतिक चेतना का संचार करती रही। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने देवी का आशीर्वाद लेकर इस आयोजन को सफल बनाया।